आर्थिक तंगी की कगार पर पहुंचे पांच माह से वेतन का इंतजार कर रहे जलनिगम कर्मियों के परिवार

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली। पिछले पांच माह से वेतन ना मिलने के से नाराज जल निगम के कर्मचारियों ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन करके अपने बकाया वेतन की मांग की। कलेक्ट्रेट पर दर्जनों की संख्या में पहुंचे जल निगम के कर्मचारियों ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि उन्हें पिछले पांच माह से वेतन
 | 
आर्थिक तंगी की कगार पर पहुंचे पांच माह से वेतन का इंतजार कर रहे जलनिगम कर्मियों के परिवार

न्यूज टुडे नेटवर्क। बरेली। पिछले पांच माह से वेतन ना मिलने के से नाराज जल निगम के कर्मचारियों ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन करके अपने बकाया वेतन की मांग की। कलेक्‍ट्रेट पर दर्जनों की संख्‍या में पहुंचे जल निगम के कर्मचारियों ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में बताया कि उन्‍हें पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिला है। वेतन ना मिलने के कारण उनके परिवार अब आर्थिक तंगी की कगार पर पहुंच चुके हैं।

जल निगम कर्मचारियों ने डीएम से उनका बकाया वेतन दिलाने की मांग की। जोरदार नारेबाजी करके अपने गुस्‍से का इजहार करते हुए मुख्‍यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन में किसी पेंशनर को पेंशन नहीं मिली है। महंगाई के समय में 5 माह से बिना सेलरी बिना पेंशन के कर्मचारियों के परिवारों के भरण-पोषण में तमाम दिक्‍कतें आ रही हैं।

जल निगम कर्मचारियों ने जल्‍द से जल्‍द अपने बकाया वेतन और सुविधाओं को बहाल करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में विनोद कुमार, डीपी मिश्रा, वाईएन उपाध्यामय, गिरीश वर्मा, अजयपाल सिंह सोमवंशी, मस्त राम, अरविन्द  पाण्डेी, आरडी यादव, मो0 जलील और नौशाद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now