आयुर्वेदिक चिकित्सक ने किया आप्रेशन तो सील हुआ ओटी

राजीव कुमार सक्सेना
नानकमत्ता: जिले के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पंजीकृत तथा पंजीकृत अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। अनियमितता पाए जाने पर नगर के एक अस्पताल के ऑपरेशन कक्ष को सील किया गया है।
शुक्रवार को अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरेंद्र मलिक के द्वारा नगर में पंजीकृत व पंजीकृत चिकित्सालय पर छापामार कार्रवाई की गयी । छापे के दौरान टीम ने नगर के सितारगंज मार्ग पर स्थित गुरु रामदास हॉस्पिटल में निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान सामने आया कि अस्पताल में तीन मरीजों का ऑपरेशन किया गया था । पूछताछ में अस्पताल प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि डॉ यादव द्वारा उनकी सर्जरी की गयी है। जबकि मौके पर एम एस आयुर्वेद चिकित्सक थे। उनके द्वारा ही अस्पताल में ऑपरेशन किए जाने का मामला सामने आने पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नियम विरुद्ध अस्पताल में कार्य किए जाने पर अस्पताल के ऑपरेशन कक्ष को सील कर दिया है। वही टीम ने नानकमत्ता हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया गया । अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई की रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपी जाएगी
