आपसी झगडे मेंं खाया सल्‍फास दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत

न्यूज टुडे नेटवर्क। पहले मां से फिर आपस में झगड़ा होने के बाद शाहजहांपुर के तिलहर कस्बे में मोहल्ला चौहटिया मे रहने वाली दो सगी बहनों निशा (22) और गुलफशा (21) ने सल्फास खा कर आत्महत्या कर ली। बेटियों को तड़पता देखकर मां ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकठठे हो गये और बेटे
 | 
आपसी झगडे मेंं खाया सल्‍फास दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। पहले मां से फिर आपस में झगड़ा होने के बाद शाहजहांपुर के तिलहर कस्‍बे में मोहल्‍ला चौहटिया मे रहने वाली दो सगी बहनों निशा (22) और गुलफशा (21) ने सल्‍फास खा कर आत्‍महत्‍या कर ली। बेटियों को तड़पता देखकर मां ने शोर मचाया तो आसपास के लोग इकठठे हो गये और बेटे कबीर को घटना की सूचना दी।

कबीर बाईक से दोनों बहनों को तिलहर सीएचसी ले गये। कबीर के मुताबिक उनके परिवार में 7 बहनें और 3 भाई है। जिसमें से 5 बहनों की शादी हो चुकी है। निशा और गुलफशा दोनों अविवाहित थी।

कबीर ने यह भी बताया कि 3 भाइयों में से दो भाई यहां पर मजदूरी करते है जबकि एक भाई दुबई में कार्यरत है। पिता कदीर की मृत्‍यु डेढ़ साल पहले हो चुकी है। तभी से मां की मानसिक स्‍थिति ठीक नहीं रहती।

डाक्‍टर ने दोनों बहनों की हालत को गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज रेफर कर दिया जहां दोनों बहनों को मृत घोषित कर दिया। दोपहर में मां और दोनों बहनों के बीच किसी बात को लेकर तीखी नोकझोंक हुई थी जिसके कारण दोनों बहनों ने इतना बड़ा कदम उठाया।

तिलहर थाना प्रभारी प्रवीण सोलंकी ने बताया कि प्रथम दृष्‍टया आपसी झगडे में सल्‍फास खाने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने पंचनामा भर कर शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया।

WhatsApp Group Join Now
News Hub