आत्महत्या के प्रयास में बैठे युवक को क्षेत्रीय सभासद ने बचाया

न्यूज टुडे नेटवर्क।बरेली:थाना इज़्ज़तनगर के फरीदापुर चौधरी रेलवे फाटक के पास एक युवक अपनी 7 माह की बेटी के साथ आत्महत्या के लिए लेटा हुआ था। इसी दौरान वहां से गुजरते हुए मौजूदा सभासद अकील उर्फ गुड्डू ने बच्ची को अपनी गोद में लेकर युवक को पटरी से हटाया और आत्महत्या का कारण पूछा.युवक ने अपना नाम सोनू पुत्र जहीर आलम है यह फरीदापुर के ही निवासी हैं,इनका आरोप है ठीक पड़ोस के ही रहने वाले इमरान पुत्र लियाकत से अवैध संबंध है जिसकी जानकारी होते ही सोनू ने अपनी बीवी से कहा कि तुझे इमरान के साथ रहना है तो वहीं चली जा मैं तुझसे कुछ नहीं कहूंगा।

लेकिन सोनू की पत्नी ने कहा कि इमरान से कुछ पैसे ले लो और मामला रफा-दफा करो व सोनू के पिता जहीर आलम ने इमरान के पिता से कहा 20000 रुपए दो हम मामला रफा-दफा कर देेंगें