आगरा: भाई को फंसाने को खुद ही कुचल लिए अपने पैर, करंट के झटके भी लगाए

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के आगरा जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक किसान ने अपने ही भाई को कानूनी पचड़ों में फंसाने के लिए खुद आत्महत्या का प्रयास किया। इसके लिए उसने खुद के पैरों को कुचल लिया और बिजली के तारों से खुद को करंट के झटके लगाए। बाद में एसएसपी को शिकायती पत्र देकर अपने भाई पर आरोप लगा दिए।

इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग उसे इस तरह का काम करने से रोकतेहुए दिख रहे हैं। दरअसल किसान की शिकायत पर पुलिस ने उसके भाई के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी। इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।
आगरा जिले में थाना एत्मादपुर के बरहन बांसबोडिया निवासी हरिशंकर त्यागी का अपने छोटे भाई राम नरेश त्यागी से बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। शुक्रवार को राम नरेश खेत की सिंचाई के लिए बड़े भाई हरिशंकर के पास पानी लेने पहुंचा। आरोप है कि हरिशंकर ने अपने पुत्रों के साथ डरा धमकाकर रामनरेश को भगा दिया। लेकिन दोबारा जब वह पानी मांगने पहुंचा तो हरिशंकर ईंट से अपने पैरों को कुचलने लगा। सबमर्सिबल का तार लेकर खुद को करंट लगाने लगा।

इस घटनाक्रम का राम नरेश के पुत्र रमाकांत त्यागी ने वीडियो बनाया। राम नरेश ने बताया कि वीडियो एत्मादपुर पुलिस को दिखाया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं, हरिशंकर त्यागी अपने बेटों के साथ आगरा के कप्तान बबलू कुमार के सामने छोटे भाई रामनरेश पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। पुलिस कप्तान के आदेश पर एत्मादपुर ने चिकित्सीय परीक्षण कराकर IPC की धारा 307 के तहत रामनरेश त्यागी के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है।