आगरा: जानिए, कैसे असलहाधारी बदमाशों ने 15 मिनट में बैंक से लूट लिए 56 लाख रूपए

न्यूज टुडे नेटवर्क। यूपी के आगरा जिले में असलहाधारी बदमाशों ने बैंक के भीतर घुसकर महज पन्द्रह मिनट में 56 लाख रूपए लूट लिए। यह वारदात मंगलवार शाम 4:50 से 5:05 बजे के करीब हुई जब बैंक बंद करने का समय हो रहा था। घटना के बाद बदमाश चुपचाप मौके से निकल गए। जब पुलिस को घटना की खबर मिली तो अफसरों के होश उड़ गए। आनन फानन में बैंक से जाने वाले सभी रास्तों को नाकेबंदी करके बंद कर दिया गया। चेकिंग हुई लेकिन बदमाशों का कोई पता नहीं चला। बदमाशों को पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर दस पुलिस टीमों का गठन किया गया है। एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि जल्द लुटेरे पुलिस की गिरफ़्त में होंगे।

मामला आगरा जिले के थाना सदर क्षेत्र का है। ग्वालियर हाइवे पर रोहता में इंडियन ओवरसीज बैंक की ब्रांच है। यहां शाम चार बजे ग्राहकों का प्रवेश बंद कर दिया गया था। बैंक में कलेक्शन का काम चल रहा था। जानकारी के अनुसार साढ़े चार बजे के करीब बैंक में कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था। 4:50 बजे डिप्टी मैनेजर विवेक यादव एटीएम में जाने के लिए उन्होंने बैंक का शटर खोला। तभी गेट के पास दो लोग खड़े हुए थे। उनमें से एक ने पेट पर चाकू लगा दिया। इसके बाद दोनों विवेक को खींचकर बैंक के भीतर ले गए। पीछे से आए दो बदमाशों ने लूटपाट शुरू कर दी। सभी ने मास्क, मंकी कैप, हेलमेट और ग्लब्स के साथ जैकेट पहन रखी थी।

बैंक मैनेजर अनीता मीना ने बताया कि बदमाशों ने चाकू और तमंचे तान रखे थे। बैंक में पैनिक बटन है, लेकिन बदमाश तमंचा ताने खड़ा था। करीब 15 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश जानमाल की धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। बैंक लूट की घटना से पुलिस के हाथ पांव फूल गए। पुलिस की दस टीमों को घटना के खुलासे के लिए लगाया गया है।