आईपीएल में सटोरियों को ऐसे रोकेगी बीसीसीआई, खिलाड़ियों की होगी वीडियो काउंसलिंग

आईपीएल में सटोरियों को रोकने के लिए बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (ACU) उन पर नजर रखेगी। इस बार सटोरियों की भ्रष्ट पेशकश सोशल मीडिया के जरिए की जा सकती है। जिसको रोकने के लिए एसीयू खिलाड़ियों को वीडियो काउंसलिंग (Video Counselling) के जरिए शिक्षित करेगी। वहीं अजीत सिंह की अगुवाई में बीसीसीआई की 8
 | 
आईपीएल में सटोरियों को ऐसे रोकेगी बीसीसीआई, खिलाड़ियों की होगी वीडियो काउंसलिंग

आईपीएल में सटोरियों को रोकने के लिए बीसीसीआई की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई (ACU) उन पर नजर रखेगी। इस बार सटोरियों की भ्रष्ट पेशकश सोशल मीडिया के जरिए की जा सकती है। जिसको रोकने के लिए एसीयू खिलाड़ियों को वीडियो काउंसलिंग (Video Counselling) के जरिए शिक्षित करेगी। वहीं अजीत सिंह की अगुवाई में बीसीसीआई की 8 सदस्य टीम मंगलवार को दुबई पहुंच चुकी है।
आईपीएल में सटोरियों को ऐसे रोकेगी बीसीसीआई, खिलाड़ियों की होगी वीडियो काउंसलिंगइस आईपीएल (IPL) को पहले से ज्यादा सुरक्षित माना जा रहा है। मैच के दौरान स्टेडियम में दर्शक नहीं होंगे। साथ ही फैन्स को भी टीम के होटल में आने की अनुमति नहीं मिलेगी। एसीयू सभी आठ टीमों से अलग-अलग बात करेगी। आईपीएल का यह सीजन उन युवा खिलाड़ियों (Youngest Player) के लिए अधिक उपयोगी है, जो पहली बार आईपीएल में शामिल है। अजीत सिंह ने बताया कि इस बार खिलाड़ियों के वीडियो काउंसलिंग की जाएगी जो व्यक्तिगत और ग्रुप के आधार पर हो सकती है।

http://www.narayan98.co.in/

आईपीएल में सटोरियों को ऐसे रोकेगी बीसीसीआई, खिलाड़ियों की होगी वीडियो काउंसलिंग

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

WhatsApp Group Join Now
News Hub