अलीगढ़ के शहीद सीआरपीएफ जवान को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

न्यूज टुडे नेटवर्क। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू और कश्मीर के जनपद गांदरबल में हुए आतंकी हमले में जनपद अलीगढ़ निवासी सी0आर0पी0एफ0 के शहीद जवान नेत्रपाल सिंह के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
 | 
अलीगढ़ के शहीद सीआरपीएफ जवान को सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

न्‍यूज टुडे नेटवर्क। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू और कश्मीर के जनपद गांदरबल में हुए आतंकी हमले में जनपद अलीगढ़ निवासी सी0आर0पी0एफ0 के शहीद जवान नेत्रपाल सिंह के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।

मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद श्री नेत्रपाल सिंह के नाम पर करने की भी घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने शहीद नेत्रपाल सिंह के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
News Hub