अयोध्या में बनने वाली मस्जिद के ट्रस्ट का जारी हुआ लोगो, दो-तीन दिनों में पूरा हो जाएगा पैमाइश का कार्य

अयोध्या (Ayodhya) में बनने वाली मस्जिद का कार्य शुरू हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड (UP Sunni Waqf Board) को अयोध्या की सोहावल तहसील के धन्नीपुर गांव में मस्जिद, अस्पताल आदि बनाने के लिए मिली पांच एकड़ जमीन पर पैमाइश (Metering) का कार्य जारी है। बोर्ड की
 | 
अयोध्या में बनने वाली मस्जिद के ट्रस्ट का जारी हुआ लोगो, दो-तीन दिनों में पूरा हो जाएगा पैमाइश का कार्य

अयोध्या (Ayodhya) में बनने वाली मस्जिद का कार्य शुरू हो गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद उत्तर प्रदेश सुन्नी वक्फ बोर्ड (UP Sunni Waqf Board) को अयोध्या की सोहावल तहसील के धन्नीपुर गांव में मस्जिद, अस्पताल आदि बनाने के लिए मिली पांच एकड़ जमीन पर पैमाइश (Metering) का कार्य जारी है। बोर्ड की तरफ से निर्माण के लिए गठित ट्रस्ट इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन (Trust Indo-Islamic Culture Foundation) के प्रवक्ता ने बताया कि दो-तीन दिनों में पैमाइश का कार्य पूरा हो जाएगा।

अयोध्या में बनने वाली मस्जिद के ट्रस्ट का जारी हुआ लोगो, दो-तीन दिनों में पूरा हो जाएगा पैमाइश का कार्यनाप-जोख के बाद सारे ब्योरे पर वास्तुविदों (Architects) से विचार लिया जाएगा। इस विचार के बाद ही किसी एक वास्तुविद को नक्शा व इस्टीमेट (Map and Estimate) बनाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। उसके बाद ही यह पता चल सकेगा कि इस पूरे निर्माण में कितनी लागत लगेगी। इसी बीच रविवार को ट्रस्ट का लोगो (Logo) जारी कर दिया गया है। अष्टकोणीय सितारे के आकार का यह लोगो धन्नीपुर गांव में बनने वाली मस्जिद व अन्य निर्माण का भी निशान होगा।

http://www.narayan98.co.in/

अयोध्या में बनने वाली मस्जिद के ट्रस्ट का जारी हुआ लोगो, दो-तीन दिनों में पूरा हो जाएगा पैमाइश का कार्य

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

WhatsApp Group Join Now
News Hub