बरेली,न्यूज टुडे नेटवर्क। आर्थिक रूप से कमजोर बेघर लोगों के लिए अब निजी बिल्डर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाएंगे। इसकी कीमत महज दो लाख रुपये होगी। इसके लिए दो जगहों पर बहुमंजिला भवन तैयार किया जा रहा है। प्राइवेट बिल्डर द्वारा इस योजना में 1980 ईडब्ल्यूएस भवन बीसलपुर रोड स्थित, नैनीताल रोड पर प्रधानमंत्री आवास योजना के दो कमरे के 1980 आवासों को बनाने की तैयारी है।
यह कार्ययोजना बरेली विकास प्राधिकरण के द्वारा तैयार की जा रही है। अगर आपके पास खुद का मकान नहीं है तो सस्ते दाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिल जाएगा। ऐसे लोगों के लिए शहर में 1980 आवास तैयार किये जा रहे हैं। बीडीए ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए दो बिल्डरों को अलग-अलग स्थानों पर आवास तैयार करने की जिम्मेदारी दी है।
प्रधानमंत्री आवास योजना सबके लिए आवास (शहरी) के तहत बीसलपुर रोड पर बड़े बाईपास से कुछ दूरी पर पुरनापुर (कुआडांडा) में एक बिल्डर 1500 दुर्बल आय वर्ग भवन और दूसरे बिल्डर से घंघोरा पिपरिया नैतीनाल रोड दोहना रेलवे स्टेशन के पास 480 भवन बनाने के लिए अनुबंध किया गया है। इस योजना का फायदा उन्हीं को मिलेगा जो सूडा और डूडा में पंजीकरण करा चुके हैं। ऐसे आवेदकों की पात्रता की जांच के बाद आवास दिया जाएगा। इसमें पात्र पाए जाने वालों को आवास दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे भवनों का मूल्य 4.50 लाख रुपये है। इसमें लाभार्थियों को केवल दो लाख रुपये जमा करने होंगे। बाकी की रकम केंद्र अपने हिस्से की डेढ़ लाख और शेष राज्य सरकार एक लाख रुपये जमा करेगी। बीडीए के माध्यम से दोनों बिल्डर जो योजना में भवन तैयार कर रहे हैं, उसका लागत मूल्य साढ़े चार लाख से कम आ रहा है।