अफसर पूरी तैयारी के साथ कराएं कोरोना वैक्सीनेशन: सीएम योगी आदित्यनाथ

न्यूज़ टुडे नेटवर्क। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान की सम्पूर्ण कार्यवाही भारत सरकार की गाइडलाइन्स एवं क्रम के अनुरूप संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अभियान के प्रथम चरण के अन्तर्गत हेल्थ वर्कर्स का कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है। कल शुक्रवार को होने वाले वैक्सीनेशन कार्य की सभी
 | 
अफसर पूरी तैयारी के साथ कराएं कोरोना वैक्सीनेशन: सीएम योगी आदित्यनाथ

न्यूज़ टुडे नेटवर्क। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान की सम्पूर्ण कार्यवाही भारत सरकार की गाइडलाइन्स एवं क्रम के अनुरूप संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अभियान के प्रथम चरण के अन्तर्गत हेल्थ वर्कर्स का कोरोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है। कल शुक्रवार को होने वाले वैक्सीनेशन कार्य की सभी तैयारियां समय से पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि अभियान के प्रथम चरण में वैक्सीनेट किए गए हेल्थ वर्कर्स को, निर्धारित समय अवधि के क्रम में, 15 फरवरी, 2021 से कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दिया जाना प्रारम्भ किया जाए।

मुख्यमंत्री मित्तल, अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव पशुपालन भुवनेश कुमार, प्रमुख सचिवस्वास्थ्य आलोक कुमार, सचिव मुख्यमंत्रीआज यहां अपने सरकारी आवास पर आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में अवगत कराया गया कि आगामी सप्ताह बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को वैक्सीनेशन कार्य किया जाएगा। वैक्सीनेशन हेतु 1477 बूथ स्थापित किए जाएंगे।

आगामी सप्ताह तक 26,667 हेल्थ वर्कर्स का कोरोना वैक्सीनेशन सम्पन्न कर लिया जाएगा। वर्तमान में 10.50 लाख वैक्सीन की डोज उपलब्ध है। आगामी 03 दिन में भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को कोरोना वैक्सीन की अतिरिक्त डोज उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके तहत 18 लाख डोज मिलेंगी। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव आर0के0 तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त आलोक टण्डन, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश सी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव आलोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
News Hub