अफगान सुरक्षा बलों ने आईएस के ठिकानों पर मारे छापे : अधिकारी
मजार-ए-शरीफ (अफगानिस्तान), 18 मार्च (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के कार्यवाहक प्रशासन के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अफगान सुरक्षा बलों ने शुक्रवार रात उत्तरी बल्ख प्रांत में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें कई आतंकवादी शनिवार को मारे गए।
Sat, 18 Mar 2023
| 
मजार-ए-शरीफ (अफगानिस्तान), 18 मार्च (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के कार्यवाहक प्रशासन के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि अफगान सुरक्षा बलों ने शुक्रवार रात उत्तरी बल्ख प्रांत में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें कई आतंकवादी शनिवार को मारे गए।
अधिकारी के मुताबिक, अफगानिस्तान के उत्तरी बल्ख प्रांत की प्रांतीय राजधानी मजार-ए-शरीफ शहर के पुलिस जिले 5, 6 और 8 में छापेमारी की गई।
मुजाहिद ने अभियान में मारे गए आईएस आतंकवादियों की संख्या नहीं बताई। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान एक सुरक्षाकर्मी भी घायल हो गया। सुरक्षा बलों ने अभियान के दौरान हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया है।

--आईएएनएस
एचएमए/सीबीटी