अनुज ने घटना से पहले बनाया था वीडियो, शिव नादर यूनिवर्सिटी के 12 लोगों को मेल के साथ भेजा गया था वीडियो, यूनिवर्सिटी जागती तो बच सकती थी दोनों की जान

लड़की के परिजन भी शिव नादर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं और साथ-साथ मुझे भी कह रहे हैं कि पिस्टल लेकर अंदर अनुज कैसे घूम रहा था।
इस मामले में मिली बेहद अहम जानकारी के मुताबिक लड़के ने खुद को गोली 328 नंबर कमरे में मारी। जबकि उसका कमरा नंबर 108 है। जो फस्र्ट फ्लोर पर है। उसने सभी को मेल भेजने के करीब 12 मिनट बाद लड़की की हत्या की और फिर खुद को भी गोली मार ली।

*घटना से 12 मिनट पहले का वीडियो*
अनुज ने वारदात से पहले ही रिकॉर्ड किया 23 मिनट का अंतिम मैसेज, उसने शिव नादर यूनिवर्सिटी के 12 ऑफिस बीयर्स को भेजा था मैसेज। अनुज ने अपने वीडियो में अपने पारिवारिक बातों को बताते हुए ये बताया था कि उसकी बड़ी बहन की शादी हुई, अच्छी लाइफ चल रही थी। एक बच्चा भी था, लेकिन उसके जीजा ने बहन को जिंदा जला दिया। उसके एक चाचा की भी हार्ट अटैक से मौत हुई, उनकी पत्नी उन्हें छोड़कर चली गई, वो किसी और के साथ रहना चाहती थी। उनकी पत्नी दोनों बच्चों को भी लेकर चली गई। बच्चे चाचा से बात तक नहीं करते थे और हार्ट अटैक की वजह से उनकी भी मौत हो गई। उसने बताया है की वो दोनों लोग मेरे बेहद करीब रहे। घटना के बाद मेंटल ट्रॉमा में रहा मैं, काफी सदमे में रहा। उसने वीडियो में बताया की स्नेहा चाचा वाला केस से पहले मेरी जिंदगी में आ गई थी। स्नेहा ने ऐसा दिखाया कि वो बहुत अच्छी लड़की है।
अनुज ने अपने वीडियो में बहुत सारी बातों का खुलासा किया और फिर इस घटना को अंजाम दिया। इस बाबत शिव नादर यूनिवर्सिटी को मेल भेजा गया है और उनसे पूछा गया है कि वह इस बारे में जानते थे या नहीं उनके पक्ष को जानने के लिए मेल के जरिए उन्हें कुछ सवाल भी भेजे गए हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई भी जवाब नहीं मिला है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एएनएम