अखिलेश बोले, सॉफ्ट तो पहले से हैं अब हार्ड होने की जरूरत
अखिलेश यादव शनिवार को नैमिषारण्य में सपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम पहले से सॉफ्ट हैं अब हार्ड होने की जरूरत है. ये सॉफ्ट वाला मामला नहीं चल सकता है। पिछले सभी चुनावों में आपने देखा कि कैसे बेईमानी की गई. चंदौली में कैसे परिणाम बदला गया, किन्नर समाज के रोष से उनके ही पक्ष में नतीजा आया। उन्होंने कहा, सॉफ्ट होगे तो मारे जाओगे। हार्ड होगे तो मार भगाएंगे।
अखिलेश ने कहा कि समाजवादियों का कोई मुकाबला नहीं कर पाएगा। सबसे ज्यादा गर्मी वाले दिनों में हम सब अपना पसीना बहा रहे हैं, पंखे से कुछ हवा चल रही है। यहां 44 डिग्री सेल्सियस तापमान होगा, महसूस 46 हो रहा होगा। पास में 48 डिग्री होगा और भाजपा की हालत उससे खराब हो गई होगी।
सपा मुखिया ने कहा कि ट्रैफिक सीतापुर में ठीक चलता दिखा, लेकिन गौर करने पर पता चला सांड बड़े पैमाने में घूम रहे थे। भाजपा के सांड ट्रैफिक व्यवस्था देख रहे हैं। सांड से ना खेत सुरक्षित हैं और ना ही इंसान। कई किसान की जान जा चुकी है। पूरे प्रदेश में सांड की टक्कर से हर दिन कोई न कोई मारा जा रहा है।
जातीय जनगणना को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि टेक्नोलॉजी का जमाना है, तकनीक का जमाना है। तकनीक के माध्यम से सरकार चाहे तो कुछ ही महीने के अंदर जातीय जनगणना हो सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि अपने लाभ के लिए तो भाजपा सब कुछ गिन लेती है, लेकिन किसी योजना के लिए गिनने में हिचक रही है। यह ऐलान भी किया कि जब भी समाजवादियों को मौका मिलेगा तो जातीय जनगणना कराएंगे और जब तक सत्ता में नहीं है सरकार के लोगों से जातीय जनगणना की बात करते रहेंगे ,क्योंकि जातीय जनगणना होगी तभी सामाजिक न्याय मिलेगा।
अखिलेश यादव ने कहा, नैमिष धाम हमारे आपके लिए बहुत महžवपूर्ण है, हमारी आपकी संस्कृति और परम्पराओं के लिए बहुत मान्यता वाला स्थान है. जो जानकारी यहां आपको मिली है, गांव में जनता तक जरूर ले जाएं।
--आईएएनएस
विकेटी/एएनएम