लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

न्यूज टुडे नेटवर्क। पूर्व सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा है कि मेरे नागरिक अधिकारों का हनन हुआ है। सरकार लोकतांत्रिक प्रक्रिया को कुचलना चाहती है। अखिलेश यादव ने लोक सभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर पूरे मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। अखिलेश यादव को आज कन्नौज जाते समय कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ़्तार कर लिया गया है। अखिलेश ने पत्र में लिखा कि सांसद होने के नाते पूरी कार्रवाई मेरे विशेषाधिकारों का हनन है। पत्र में लिखा है कि मेरे कार्यालय के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात है। मेरे वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है।
कन्नौज जाने से रोकने के लिए अपने आवास पर नजरबंद किए गए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा अध्यक्ष को विशेषाधिकार हनन की सूचना दी है उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है और कहा कि उन्हें कन्नौज जाने से जबरन रोका जा रहा है। अखिलेश यादव ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखी चिठ्ठी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पुलिस के हंगामे के बीच घर से निकल कर बाहर प्रदर्शन किया है। कन्नौज जाने के लिए अड़े हुए हैं।
घर से बाहर निकलने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है। इसी दौरान का अखिलेश यादव की ओर से लोकसभा अध्यक्ष को विशेषाधिकार हनन की सूचना भी भेजी गई है। इस पत्र में अखिलेश यादव ने खुद के लोकसभा सदस्य होने के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री होने का उल्लेख भी किया है लोकसभा अध्यक्ष को उन्होंने बताया है कि किसान यात्रा के लिए कन्नौज जाने का उनका कार्यक्रम पहले से निर्धारित है सारी तैयारियां हो चुकी हैं कार्यक्रम की पहले से ही पुलिस और प्रशासन को सूचना दी जा चुकी है।