अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर फिलिस्तीनी मुद्दे का स्थायी समाधान चाहता है चीन

बीजिंग, 10 जून (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास 13 से 16 जून तक चीन की राजकीय यात्रा करेंगे।
 | 
बीजिंग, 10 जून (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के निमंत्रण पर फिलिस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास 13 से 16 जून तक चीन की राजकीय यात्रा करेंगे।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 9 जून को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राष्ट्रपति अब्बास चीनी लोगों के पुराने मित्र और अच्छे दोस्त हैं। वह इस वर्ष चीन द्वारा सत्कार किए जाने वाले पहले अरब देश के प्रमुख हैं, जो चीन-फिलिस्तीन मैत्रीपूर्ण संबंधों के उच्च स्तर को पूरी तरह से दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में दोनों देशों के राष्ट्रपतियों की देखभाल के तहत, चीन-फिलिस्तीन संबंध मजबूत विकास की गति को बनाए हुए हैं, दोनों देशों के बीच राजनीतिक आपसी विश्वास मजबूत हैं, और दोनों देशों के लोगों के बीच दोस्ती लगातार गहरी हो रही है। चीन फिलिस्तीन के साथ मिलकर दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच संपन्न आम सहमतियों के अनुसार दोनों देशों के बीच पारंपरिक मित्रवत संबंधों को नए स्तर पर बढ़ाना चाहता है।

वांग वनपिन ने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक स्थायी सदस्य के रूप में, चीन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर फिलिस्तीनी मुद्दे के शीघ्र ही व्यापक, न्यायसंगत और स्थायी समाधान को बढ़ावा देने के लिए समान प्रयास करना चाहता है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एएनएम

WhatsApp Group Join Now