दूसरा टी20 : भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला किया

नागपुर, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुक्रवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में आरोन फिंच की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
 | 
दूसरा टी20 : भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला किया नागपुर, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शुक्रवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में आरोन फिंच की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

बता दें, बारिश के कारण देरी से मैच शुरू हुआ, अंपायरों ने पिच का तीन बार निरीक्षण किया उसके बाद टॉस कराने की अनुमति दी गई। 20-20 ओवर वाले मैच को दोनों टीमें 8-8 ओवर खेलेंगी, जहां 2 ओवर का पॉवरप्ले होगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।

आस्ट्रेलिया टीम : आरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबोट, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, डैनियल सैम्स, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।

--आईएएनएस

एचएमए/आरएचए