हेमंत सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव की बर्खास्तगी की मांग पर विधानसभा में भाजपा का प्रदर्शन

रांची, 17 मार्च (आईएएनएस)। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 11वें दिन भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने आईएएस राजीव अरुण एक्का की बर्खास्तगी की मांग को लेकर विधानसभा के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। विधायकों का कहना है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे एक्का के भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त रहने की जानकारी सामने आ चुकी है, लेकिन सरकार उनपर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें संरक्षण दे रहे ही।
 | 
रांची, 17 मार्च (आईएएनएस)। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 11वें दिन भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने आईएएस राजीव अरुण एक्का की बर्खास्तगी की मांग को लेकर विधानसभा के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। विधायकों का कहना है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रधान सचिव सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे एक्का के भ्रष्टाचार के मामलों में लिप्त रहने की जानकारी सामने आ चुकी है, लेकिन सरकार उनपर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें संरक्षण दे रहे ही।

प्रदर्शन कर रहे भाजपा विधायकों ने हेमंत सोरेन के कार्यकाल में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इसकी जांच सीबीआई से करने की मांग की। भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा कि यह ऐसी सरकार है जिसमें मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सहित कई अन्य अधिकारियों पर भी भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं। प्रदर्शन करने वाले विधायकों में अनंत ओझा, नीरा यादव, बिरंची नारायण, कुशवाहा शशिभूषण मेहता, ढुल्लू महतो एवं अन्य शामिल थे।

बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव 1994 बैच के आईएएस राजीव अरुण एक्का का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह विशाल चौधरी नामक एक पावर ब्रोकर के ऑफिस में बैठकर कथित तौर पर सरकारी फाइलें निपटाते दिख रहे हैं। इसमें एक व्यक्ति पैसे की लेनदेन को लेकर चर्चा कर रहा है। इस प्रकरण को मनी लॉन्ड्रिंग का मामला मानते हुए ईडी ने एक्का को पूछताछ के लिए समन भी भेजा है। दूसरी तरफ राज्य सरकार ने भी इस मामले को बेहद गंभीर मानते हुए जांच के लिए एक सदस्यीय न्यायिक आयोग का गठन किया है।

--आईएएनएस

एसएनसी/एसकेपी