विभिन्न देशों के साथ मिलकर वैज्ञानिक व तकनीकी सृजन को बढ़ाने को तैयार चीन: शी चिनफिंग

बीजिंग, 26 मई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 25 मई को वर्ष 2023 चोंगक्वेनत्सुन मंच को बधाई पत्र भेजकर कहा कि चीन पारस्परिक लाभ और साझी जीत की खुली रणनीति पर अटल रहेगा और विश्व के विभिन्न देशों के साथ मिलकर वैज्ञानिक व तकनीकी सृजन को बढ़ाने को तैयार है ताकि विज्ञान व तकनीक बेहतर रूप से विभिन्न देशों की जनता की सेवा करें।
 | 
बीजिंग, 26 मई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 25 मई को वर्ष 2023 चोंगक्वेनत्सुन मंच को बधाई पत्र भेजकर कहा कि चीन पारस्परिक लाभ और साझी जीत की खुली रणनीति पर अटल रहेगा और विश्व के विभिन्न देशों के साथ मिलकर वैज्ञानिक व तकनीकी सृजन को बढ़ाने को तैयार है ताकि विज्ञान व तकनीक बेहतर रूप से विभिन्न देशों की जनता की सेवा करें।

उन्होंने कहा कि नये दौर की वैज्ञानिक व तकनीकी क्रांति और व्यावसायिक परिवर्तन तेजी से आगे बढ़ रहा है। मानव को समान विकास की समस्या का समाधान करने की जरूरत है। उन्होंने बल दिया कि पेइचिंग को वैज्ञानिक व तकनीकी सृजन को बढ़ाकर अग्रसर होना चाहिए।

वर्ष 2023 चोंगक्वेनत्सुन मंच 25 मई को पेइचिंग में उद्घाटित हुआ, जिस का मुख्य विषय खुलेपन तथा सहयोग से भविष्य साझा करना है। यह मंच चीनी विज्ञान व तकनीकी मंत्रालय ,राष्ट्रीय विकास व सुधार आयोग, पेइचिंग म्युनिसिपल सरकार और आदि विभागों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित है।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एएनएम