राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने फहराया तिरंगा

भोपाल, 26 जनवरी (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में 47वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजधानी के लाल परेड मैदान में ध्वजारोहण किया, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर के गैरीसन मैदान में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
 | 
भोपाल, 26 जनवरी (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में 47वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राजधानी के लाल परेड मैदान में ध्वजारोहण किया, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर के गैरीसन मैदान में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

गौरतलब है कि राज्य में हर तरफ गणतंत्र दिवस को लेकर उत्साह है और रंगारंग कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। सरकारी से लेकर निजी संस्थानों में ध्वजारोहण व अन्य कार्यक्रम हो रहे है। राज्यपाल पटेल ने राजधानी के लाल परेड मैदान में ध्वजारोहण किया और प्रदेशवासियों के संदेश दिया।

इसी तरह मुख्यमंत्री चौहान ने जबलपुर के गैरीसन मैदान में ध्वजारोहण किया और प्रदेश की जनता के नाम अपने संदेश में सरकार के कार्यो का जिक्र किया।

राज्य के अन्य हिस्सों में प्रदेश सरकार के मंत्रियों, जन प्रतिनिधियों ने ध्वजारोहण कर सलामी ली।

--आईएएनएस

एसएनपी/सीबीटी