राजस्थान में युवक का सिर कलम किया, आरोपी ने कटा हुआ सिर हवा में लहराया

जयपुर, 19 मई (आईएएनएस)। राजस्थान के जालौर जिले में 50 साल के एक व्यक्ति ने एक युवक का सिर कलम कर दिया। इसके बाद उसने कटा हुआ सिर हाथ में लेकर लहराया और फिर सड़क किनारे फेंक दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
 | 
जयपुर, 19 मई (आईएएनएस)। राजस्थान के जालौर जिले में 50 साल के एक व्यक्ति ने एक युवक का सिर कलम कर दिया। इसके बाद उसने कटा हुआ सिर हाथ में लेकर लहराया और फिर सड़क किनारे फेंक दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पदारदी गांव में बुधवार शाम हुई इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जालौर के कुछ हिस्सों में इंटरनेट सेवा निलंबित कर दी है।

घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने पुलिस को 23 वर्षीय किशोर सिंह का शव नहीं उठाने दिया। वे पहले आरोपी संकला राम की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

पुलिस ने बुधवार देर रात संकला राम को हिरासत में ले लिया और गुरुवार को उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है।

संकला राम ने पुलिस को बताया कि किशोर उसे और उसके परिवार को गाली देता था।

डीएसपी रतन देवासी ने बताया कि मृत युवक के खिलाफ जबरन वसूली (चोरी और सेंधमारी) के कुछ मामले दर्ज थे।

सूचना के मुताबिक, किशोर बुधवार शाम 6.30 बजे बस स्टैंड की तरफ टहलने गया था। संकला राम भी उसी इलाके में था। किशोर को आते देखकर वह अपनी बाइक उसकी तरफ लेकर गया और पीछे से उसकी गर्दन पर कुल्हाड़ी मार दी।

आरोपी और पीड़ित एक ही गांव के हैं।

घटना स्थल से उनके घर करीब एक किलोमीटर की दूरी पर हैं।

आरोपी इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग का काम करता है और उसकी पत्नी गांव में सब्जियां बेचती है।

--आईएएनएस

एकेजे