मानवाधिकार पर अर्धसैनिक बलों ने रखी अपनी राय, सीआईएसएफ ने प्रतियोगिता जीती

नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय सुरक्षा में मानवाधिकारों और उनके महत्व के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा वार्षिक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन नई दिल्ली में किया गया। इसमें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने ओवर ऑल सर्वश्रेष्ठ टीम रोलिंग ट्राफी जीती।
 | 
मानवाधिकार पर अर्धसैनिक बलों ने रखी अपनी राय, सीआईएसएफ ने प्रतियोगिता जीती नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय सुरक्षा में मानवाधिकारों और उनके महत्व के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा वार्षिक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन नई दिल्ली में किया गया। इसमें केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने ओवर ऑल सर्वश्रेष्ठ टीम रोलिंग ट्राफी जीती।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के तत्वावधान में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की वाद-विवाद प्रतियोगिता का फाइनल राउंड दिल्ली में आयोजित किया गया। इसके पहले सेमीफाईनल राउंड का आयोजन 15 नवंबर को ओडिसा में किया गया था। सेमीफाइनल में 31 टीमों ने भाग लिया था। 31 टीमों में से 8 टीमें फाईनल राउंड में पहुंची एवं सीआईएसएफ टीम ने ओवर ऑल सर्वश्रेष्ठ टीम रोलिंग ट्रॉफी जीतने में सफलता प्राप्त की।

सीआईएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्ष सीआईएसएफ ने फिर साबित कर दिया कि यह बुद्धि एवं शक्ति से परिपूर्ण एक ऐसा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल है, जिसने सभी अन्य प्रतिभागियों को मात देते हुए अंग्रेजी भाषा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। सीआईएसएफ टीम ने अधिकतम अंक हासिल कर ओवर ऑल सर्वश्रेष्ठ टीम के लिए रोलिंग ट्रॉफी भी जीती।

गौरतलब है कि हर साल राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के तत्वावधान में मानवाधिकार पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जिसमें सभी केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल भाग लेते हैं।

--आईएएनएस

एसपीटी/एएनएम