माकपा व कांग्रेस ने मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की रखी स्क्रीनिंग, एके एंटनी के बेटे ने बनायी दूरी

तिरुवनंतपुरम, 24 जनवरी (आईएएनएस)। केरल में मंगलवार को सत्तारूढ़ माकपा और विपक्षी कांग्रेस दोनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का आयोजन किया।
 | 
तिरुवनंतपुरम, 24 जनवरी (आईएएनएस)। केरल में मंगलवार को सत्तारूढ़ माकपा और विपक्षी कांग्रेस दोनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का आयोजन किया।

राज्य भर में कई परिसरों में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें भाजपा के छात्र संगठन ने कुछ स्थानों पर विरोध प्रदर्शन किया। मामले पर समय रहते काबू पाने के लिए पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

हालांकि, पूर्व रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी के बेटे अनिल के. एंटनी ने इस मामले पर अलग रुख अपनाया।

एंटनी जूनियर ने ट्वीट किया, बीजेपी के साथ मतभेद के बावजूद मुझे लगता है कि भारतीय पूर्वाग्रहों के एक लंबे इतिहास वाले ब्रिटेन की ओर से प्रायोजित चैनल बीबीसी और इराक युद्ध के पीछे दिमाग वाले जैक स्ट्रॉ के विचारों को भारत में रखने वाले लोग भारतीय संस्थानों पर एक खतरनाक मिसाल कायम कर रहे हैं। यह हमारी संप्रभुता को कमजोर करेगा।

अनिल एंटनी राज्य कांग्रेस के आईटी विंग के प्रमुख हैं और माना जाता है कि उन्होंने शशि थरूर का समर्थन किया था, जब उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ चुनाव लड़ा था।

--आईएएनएस

पीके/एएनएम