महाराष्ट्र में कोविड-19 की पकड़ ढीली, मामलों में 25 प्रतिशत की गिरावट

मुंबई, 22 नवंबर (आईएएनएस)। कोविड-19 से प्रभावित देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में वर्तमान में काफी सुधार हुआ है और नए मामलों में 25 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है।
 | 
महाराष्ट्र में कोविड-19 की पकड़ ढीली, मामलों में 25 प्रतिशत की गिरावट मुंबई, 22 नवंबर (आईएएनएस)। कोविड-19 से प्रभावित देश में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में वर्तमान में काफी सुधार हुआ है और नए मामलों में 25 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है।

7-20 नवंबर के दो सप्ताह के आंकड़े जारी करते हुए पाया गया कि कोविड-19 के नए मामले सोमवार को 751 के साथ सक्रिय मामलों की संख्या के साथ 1,037 से घटकर महज 773 रह गई है।

एक सप्ताह के दौरान राज्य में कोविड से केवल 3 मौतें दर्ज की गईं और सोमवार को 29 नए मामले सामने आए।

साप्ताहिक सकारात्मकता दर भी 1.15 प्रतिशत से घटकर 0.89 प्रतिशत हो गई है, हालांकि यह अकोला, पुणे, कोल्हापुर, जालना और सांगली जिलों में 2 प्रतिशत से अधिक है।

इसके अलावा अस्पताल में भर्ती होने वाले या आईसीयू देखभाल की आवश्यकता वाले रोगियों की संख्या में लगातार गिरावट आई है, पिछले सप्ताह आईसीयू में 1.55 प्रतिशत मरीज कम भर्ती हुए थे।

राज्य में एक्सबीबी वैरिएंट के 134 मरीज हैं। इनमें सबसे ज्यादा 72 मुंबई में हैं, इसके बाद पुणे (46), ठाणे (8), नागपुर और भंडारा (2 प्रत्येक) और अकोला, अमरावती, रायगढ़ में एक-एक मरीज हैं।

मार्च 2020 में कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद से राज्य में देश में सबसे अधिक 81,35,242 मामले और 1,48,404 मौतें दर्ज की गई हैं।

पुणे में 20,607 मौतों के बाद मुंबई में 19,743 और ठाणे 11,984 पीड़ितों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

--आईएएनएस

सीबीट