भारत ने न्यूजीलैंड को 160 पर समेटा

नेपियर, 22 नवम्बर (आईएएनएस)। भारत ने आखिरी पांच ओवरों में शानदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में मंगलवार को मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के चार-चार विकेटों की बदौलत 160 रन पर समेट दिया।
 | 
भारत ने न्यूजीलैंड को 160 पर समेटा नेपियर, 22 नवम्बर (आईएएनएस)। भारत ने आखिरी पांच ओवरों में शानदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में मंगलवार को मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के चार-चार विकेटों की बदौलत 160 रन पर समेट दिया।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 19.4 ओवर में 160 रन पर सिमट गयी। हालांकि एक समय वह दो विकेट पर 130 रन बनाकर बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही थी। लेकिन आखिरी पांच ओवरों में कीवी टीम ने अपने आठ विकेट गंवाए।

न्यूजीलैंड की तरफ से डेवोन कॉन्वे (59) और ग्लेन फिलिप्स (54) ने अर्धशतक बनाये। कप्तान केन विलियम्स की जगह खेल रहे मार्क चैपमैन ने 12 रन बनाये। कॉन्वे ने 49 गेंदों में पांच चौके और दो छक्के लगाए जबकि फिलिप्स ने 33 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाए।

भारत की तरफ से अर्शदीप ने 37 रन पर चार और सिराज ने 17 रन पर चार विकेट लिए। हर्षल पटेल को 28 रन पर एक विकेट मिला।

--आईएएनएस

आरआर