दो भारतीय-अमेरिकियों पर चोरी की बीयर खरीदने व बेचने का आरोप

न्यूयॉर्क, 19 मार्च (आईएएनएस)। दो भारतीय-अमेरिकियों सहित तीन लोगों पर अमेरिकी राज्य ओहियो में लगभग 20 हजार डॉलर मूल्य की चोरी की हुई बीयर खरीदने व बेचने का आरोप है। समाचार चैनल डब्ल्यूएफएमजे ने बताया कि केतनकुमार और पीयूषकुमार पटेल को इस सप्ताह महोनिंग काउंटी कॉमन प्लीज कोर्ट में चोरी की बीयर प्राप्त करने के आरोप में पेश किया गया।
 | 
न्यूयॉर्क, 19 मार्च (आईएएनएस)। दो भारतीय-अमेरिकियों सहित तीन लोगों पर अमेरिकी राज्य ओहियो में लगभग 20 हजार डॉलर मूल्य की चोरी की हुई बीयर खरीदने व बेचने का आरोप है। समाचार चैनल डब्ल्यूएफएमजे ने बताया कि केतनकुमार और पीयूषकुमार पटेल को इस सप्ताह महोनिंग काउंटी कॉमन प्लीज कोर्ट में चोरी की बीयर प्राप्त करने के आरोप में पेश किया गया।

अभियोजकों ने अदालत को बताया कि पटेल परिवार यंगस्टाउन के वेस्ट साइड पर महोनिंग एवेन्यू पर शेंले कैरी आउट और लकी फूड ड्राइव थ्रू संचालित करता है।

उन पर बीयर खरीदने और बेचने का आरोप लगाया गया, जिसे आर एल लिप्टन डिस्ट्रीब्यूटर्स से यंगस्टाउन के 37 वर्षीय रोनाल्ड पेजुओलो द्वारा चुराया गया था, जहां पेजुओलो ने पिछले साल काम किया था।

अभियोजकों के अनुसार, आरएल लिप्टन के संचालकों ने बीयर गायब होने पर पुलिस से संपर्क किया।

सहायक अभियोजक माइक याकोवोन ने कहा कि चोरी हुई बीयर की कीमत लगभग 20 हजार डॉलर है।

पेजुओलो पर चोरी का आरोप है, जबकि पटेल पर चोरी का माल खरीदने का आरोप है।

--आईएएनएस

सीबीटी