दिल्ली के एलजी ने गुरुग्राम में नजफगढ़ नाले का निरीक्षण किया

गुरुग्राम, 20 मई (आईएएनएस)। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शनिवार को गुरुग्राम में नजफगढ़ नाले के इनलेट ड्रेन लेग-1, दो और तीन का निरीक्षण किया।
 | 
गुरुग्राम, 20 मई (आईएएनएस)। दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने शनिवार को गुरुग्राम में नजफगढ़ नाले के इनलेट ड्रेन लेग-1, दो और तीन का निरीक्षण किया।

एलजी के साथ गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी.सी. मीणा और उपायुक्त गुरुग्राम निशांत कुमार यादव भी थे।

सक्सेना ने गुरुग्राम के बजघेड़ा, धरमपुर और धनकोट गांव के पास थ्री इनलेट लेग में पहुंचकर जल शुद्धिकरण से जुड़े कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने गुरुग्राम जिले में नजफगढ़ नाले के साथ जलभराव वाले क्षेत्रों पर भी चर्चा की।

उन्होंने कहा कि जलभराव वाले इलाकों में छोटे-छोटे ड्रेन प्रोजेक्ट तैयार कर उन पर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाए जाएं, ताकि प्रदूषित पानी नजफगढ़ नाले में न जाए और यमुना को साफ रखा जा सके।

इस दौरान जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी.सी. मीणा ने नगर निगम गुरुग्राम व जीएमडीए के माध्यम से इन चरणों में किए गए कार्यो की विस्तृत जानकारी दी।

उपराज्यपाल ने गुरुग्राम में इनलेट ड्रेन पर चल रहे कार्यो की वीडियो रिपोर्ट भी देखी। उन्होंने अधिकारियों को आगामी बरसात के मौसम से पहले इनलेट नाली और जलभराव वाले क्षेत्रों से संबंधित कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।

--आईएएनएस

एसजीके