दलित स्कूल के बोर्ड पर तमिल अभिनेता का पोस्टर, वेल्लोर के बाहरी इलाके में तनाव का माहौल

चेन्नई, 23 जनवरी (आईएएनएस)। आदि द्रविड़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बोर्ड पर तमिल हास्य अभिनेता संथानम का पोस्टर चिपकाए जाने के बाद सोमवार को वेल्लोर के बाहरी इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया।
 | 
दलित स्कूल के बोर्ड पर तमिल अभिनेता का पोस्टर, वेल्लोर के बाहरी इलाके में तनाव का माहौल चेन्नई, 23 जनवरी (आईएएनएस)। आदि द्रविड़ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बोर्ड पर तमिल हास्य अभिनेता संथानम का पोस्टर चिपकाए जाने के बाद सोमवार को वेल्लोर के बाहरी इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया।

दलित राजनीतिक दल विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके) ने चेन्नई-बेंगलुरु राजमार्ग को अवरुद्ध करने की धमकी दी है।

संथानम एक वन्नियार है और परंपरागत रूप से तमिलनाडु में समुदाय और दलित संगठनों के बीच लड़ाई होती रही है।

वीसीके नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भारी पुलिस दल की उपस्थिति में संथानम के पोस्टर फाड़े। वीसीके के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि यह सोची समझी चाल है, क्योंकि सभी जानते है कि संथानम एक वन्नियार है और सांप्रदायिक तनाव को भड़काने के लिए आदि द्रविड़ स्कूल बोर्ड पर पोस्टर चिपकाया गया है।

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की।

विशेष रूप से, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म जय हो में ऐसे सीन हैं, जिनमें पुलिसकर्मी एक दलित युवक को पीट-पीटकर मार डालते हैं। तमिलनाडु में यह कहते हुए आंदोलन हुए कि फिल्म में वन्नियार समुदाय को खराब छवि के तौर पर दिखाया गया है।

--आईएएनएस

पीके/सीबीटी