जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ से हिजबुल आतंकी सहयोगी गिरफ्तार

जम्मू, 26 मई (आईएएनएस)। आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक एक्टिव सहयोगी को जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने किश्तवाड़ जिले के चेरजी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
 | 
जम्मू, 26 मई (आईएएनएस)। आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के एक एक्टिव सहयोगी को जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने किश्तवाड़ जिले के चेरजी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि किश्तवाड़ में पुलिस को किश्तवाड़ के छार चेरजी निवासी मोहम्मद यूसुफ चौहान के आतंकवाद संबंधी गतिविधियों में शामिल होने की सूचना मिली थी और उसी के अनुसार मामला दर्ज किया गया था।

इसके बाद, किश्तवाड़ एसएसपी खलील पोसवाल ने सेना और सीआरपीएफ के साथ पुलिस की टीमों को नियुक्ति किया। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके खुलासे पर चेरजी इलाके से एक चीनी ग्रेनेड बरामद किया।

पुलिस ने कहा कि इस संबंध में टीम ने चेरजी, चीचा और पदयारना इलाके में बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया गया है, ताकि जिले के एक्टिव आतंकवादियों को पकड़ा जा सके और मामले में आगे का सुराग हासिल किया जा सके।

--आईएएनएस

एफजेड