छग में पांच लाख लोग पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेकर कीर्तिमान बनाएंगे

रायपुर, 26 मई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ आमजन में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता लाने के मकसद से विविध कार्यक्रमों का आयेजन किया जा रहा है। इसी क्रम में एक जून को आयोजित कार्यक्रम में पांच लाख लोग पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेंगे। ऐसा होता है तो यह विश्व रिकार्ड होगा।
 | 
रायपुर, 26 मई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ आमजन में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुकता लाने के मकसद से विविध कार्यक्रमों का आयेजन किया जा रहा है। इसी क्रम में एक जून को आयोजित कार्यक्रम में पांच लाख लोग पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेंगे। ऐसा होता है तो यह विश्व रिकार्ड होगा।

प्रदेश में मिशन लाईफ कार्यक्रम के अंतर्गत लाईफ स्टाईल फॉर इन्वायरमेंट कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में एक जून को पर्यावरण संरक्षण के लिये शपथ का कार्यक्रम रखा गया है। लाईफ प्लेज के अंतर्गत पूरे राज्य में एक साथ पांच लाख लोगों द्वारा शपथ लिये जाने का निर्णय लिया गया है, जिससे कि व्यापक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता लायी जा सके।

एक ही दिन में पांच लाख लोग शपथ लेकर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में अपनी प्रतिबद्धता दर्शायेंगे। शपथ हिन्दी या अंग्रेजी में समूह या व्यक्तिगत रूप से लेकर उसका वीडियो व फोटो वॉट्सएप पर तय नंबर पर भेजी जा सकेगी। पूरे प्रदेश में यदि पॉच लाख लोग एक साथ शपथ लेंगे या रायपुर जिले से शपथ की संख्या डेढ़ लाख से पार होगी, तो यह एक विश्व रिकार्ड होगा। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल सभी लोगों से यह आग्रह करता है कि वे 01 जून 2023 को पर्यावरण संरक्षण के लिये शपथ लेकर इस महाअभियान में भागीदार बनें।

--आईएएनएस

एसएनपी/एएनएम