चीन ने 90 से अधिक देशों, क्षेत्रों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ ऊर्जा सहयोग तंत्र की स्थापना की

बीजिंग, 25 मई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय ऊर्जा ब्यूरो ने हाल ही में कहा कि चीन ने 90 से अधिक देशों, क्षेत्रों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ ऊर्जा सहयोग तंत्र की स्थापना की है। बेल्ट एन्ड रोड पहल पेश करने के बाद दस वर्षों में ऊर्जा सहयोग गहन हो रहा है, और इससे जुड़े देशों की जनता को वास्तविक लाभ मिला है।
 | 
बीजिंग, 25 मई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रीय ऊर्जा ब्यूरो ने हाल ही में कहा कि चीन ने 90 से अधिक देशों, क्षेत्रों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ ऊर्जा सहयोग तंत्र की स्थापना की है। बेल्ट एन्ड रोड पहल पेश करने के बाद दस वर्षों में ऊर्जा सहयोग गहन हो रहा है, और इससे जुड़े देशों की जनता को वास्तविक लाभ मिला है।

मध्य एशिया प्राकृतिक गैस पाइपलाइन पश्चिम में तुर्कमेनिस्तान से शुरू होती है, उज्बेकिस्तान और कजाकिस्तान से होकर गुजरती है, और चीन के शिनच्यांग में प्रवेश करती है। जिसकी कुल लंबाई लगभग दस हजार किमी. है। ए, बी और सी सभी लाइनों का इस्तेमाल किए जाने के बाद वह दुनिया में सबसे लंबी अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक गैस पाइपलाइन बन जाती है जिससे सबसे अधिक लोगों को लाभ होता है। इस तरह की एक ऐतिहासिक परियोजना चीन और बेल्ट एंड रोड से जुड़े देशों के बीच ऊर्जा सहयोग का एक उदाहरण है।

दस वर्षों में चीन ने संबंधित देशों के साथ मध्य एशिया-रूस, मध्य पूर्व, अफ्ऱीका, अमेरिका, एशिया-प्रशांत पाँच प्रमुख तेल और गैस सहयोग क्षेत्रों का निर्माण किया है, और रूस व मंगोलिया समेत सात पड़ोसी देशों के साथ व्यापक रूप से पावर इंटरकनेक्शन परियोजना का विकास किया। उक्त बुनियादी सुविधाओं के निर्माण से चीन में ऊर्जा आपूर्ति की विविधता प्राप्त हुई, और वैश्विक ऊर्जा सुरक्षा व स्थिरता भी बनी हुई है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

--आईएएनएस

एएनएम