चीनी बैडमिंडन टीम ने लगातार तीसरी बार सुडिर्मान कप जीता

बीजिंग, 22 मई (आईएएनएस)। चीनी बैडमिंडन टीम ने 21 मई को सुचो शहर में आयोजित वर्ष 2023 सुडिर्मान कप विश्व बैडमिंडन मिश्रित चैंपियनशिप के फाइनल में 3-0 से दक्षिण कोरियाई टीम को हराकर लगातार तीसरी बार सुर्डिमान कप जीता। उल्लेखनीय बात है कि फाइनल मैच से 12 घंटे से पहले चीनी टीम ने सेमीफाइनल में जापानी टीम के साथ 7 घंटे से अधिक समय में तीव्र मुकाबला कर फाइनल में जगह बनायी थी।
 | 
बीजिंग, 22 मई (आईएएनएस)। चीनी बैडमिंडन टीम ने 21 मई को सुचो शहर में आयोजित वर्ष 2023 सुडिर्मान कप विश्व बैडमिंडन मिश्रित चैंपियनशिप के फाइनल में 3-0 से दक्षिण कोरियाई टीम को हराकर लगातार तीसरी बार सुर्डिमान कप जीता। उल्लेखनीय बात है कि फाइनल मैच से 12 घंटे से पहले चीनी टीम ने सेमीफाइनल में जापानी टीम के साथ 7 घंटे से अधिक समय में तीव्र मुकाबला कर फाइनल में जगह बनायी थी।

चीनी पुरुष खिलाड़ी शी युछि ने बताया कि टीम प्रतियोगिता में कोई भी संभावना होती है। सेमीफाइनल में हम घाटी के किनारे पर खड़े थे और गिरने वाले थे, पर हम दाँत भींचकर वापस आ गये। यह टीम की भावना है। इस सेमीफाइल और फाइनल मैच के बाद मेरा आत्म विश्वास बढ़ गया है।

चीनी महिला खिलाड़ी छन युफेइ ने मैच के बाद बताया कि सफलता का श्रेय टीम भावना और टीम की शक्ति को जाता है। सेमीफाइनल में मेरा अच्छा प्रदर्शन नहीं हुआ और मेरे साथियों को बड़े दबाव का सामना करना पड़ा था। आज मुझे खुद को साबित करने का मौका मिला।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग )

--आईएएनएस

एएनएम