केजरीवाल सरकार कर रही रोहिणी के निवासियों से सौतेला व्यवहार : विजेन्द्र गुप्ता

नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली में रोहिणी के एक स्कूल का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं रोहिणी के विधायक विजेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में हजारों निवासियों ने काले झंडे दिखाए। इन लोगों ने उनके इस्तीफे की मांग करते हुए प्ले कार्ड दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया।
 | 
नई दिल्ली, 19 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली में रोहिणी के एक स्कूल का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं रोहिणी के विधायक विजेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व में हजारों निवासियों ने काले झंडे दिखाए। इन लोगों ने उनके इस्तीफे की मांग करते हुए प्ले कार्ड दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया।

विजेंद्र गुप्ता ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाया कि उनके प्रयासों से यहां की लगभग एक लाख आबादी के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा दी गई दो एकड़ भूमि पर बनाए गए सामान्य स्कूल को उत्कृष्ठ विद्यालय नाम देकर सेक्टर-18, 19 व आसपास के आम बच्चों के लिए दाखिले पर रोक लगा दी गयी है।

विरोध प्रदर्शन का उग्र स्वरुप देखते हुए अरविंद केजरीवाल को विद्यालय के पिछले दरवाजे से निकलना पड़ा। विजेन्द्र गुप्ता के पैर में प्लास्टर के बावजूद वे तीन घंटे तक विरोध करते हुए सड़क पर संघर्ष करते रहे। बीजेपी का आरोप है कि केजरीवाल के गुंडों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की तथा विरोध कर रही महिलाओं पर मिट्टी फेंकी।

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि कठिन परिश्रम के बाद यहां पर एक सरकारी स्कूल भवन का निर्माण कराया गया, परंतु भ्रष्ट केजरीवाल सरकार ने स्कूल का नाम बदलकर यहां के बच्चों के दाखिले पर रोक लगाकर उनके शिक्षा के अधिकार को छीन लिया। रोहिणी की जनता के साथ दिल्ली सरकार का यह सौतेला और घोर अन्नायपूर्ण व्यवहार है। उन्होंने कहा कि वे रोहिणी निवासियों के अधिकारों को किसी भी सूरत में छीनने नहीं देंगे।

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि शिक्षा नियमों के अनुसार बच्चों को उनके घर के आस-पास ही स्कूली शिक्षा मिलनी चाहिए। उनके विधानसभा क्षेत्र के हर सेक्टर में एक सरकारी स्कूल है। जहां स्थानीय निवासियों के बच्चे अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त करते हैं, लेकिन सेक्टर-18, 19 राजा विहार और आस-पास के क्षेत्र से इस सुविधा को केजरीवाल सरकार ने छीनकर यहां के निवासियों से उनके बच्चों से घर के नजदीक ही मिलने वाली स्कूली शिक्षा के अधिकार का हनन किया है।

विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री केजरीवाल से मांग की कि उत्कृष्ठ विद्यालय को कहीं और स्थानातंरित किया जाए या उसके लिए नया विद्यालय भवन बनाया जाए। वर्तमान स्कूल की मूल स्थिति को बहाल किया जाए जिससे स्थानीय निवासियों के बच्चे इस स्कूल में प्रवेश पा सकें। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उनकी सरकार जानबूझकर रोहिणी विधानसभा के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।

--आईएएनएस

एमजीएच/एसकेपी