कुपवाड़ा में आतंकवादियों को शरण देने वाले शख्स की संपत्ति कुर्क

श्रीनगर, 17 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को कुपवाड़ा जिले में एक ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) की संपत्ति कुर्क कर ली।
 | 
श्रीनगर, 17 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को कुपवाड़ा जिले में एक ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) की संपत्ति कुर्क कर ली।

पुलिस के अनुसार, जिले के लंगेट इलाके के यारू गांव के मुहम्मद अब्दुल्ला मीर की जमीन आतंकवादियों को शरण देने और रसद सहायता प्रदान करने के लिए कुर्क की गई।

पुलिस ने कहा, हंदवाड़ा थाना की धारा 307 के तहत 2018 की प्राथमिकी संख्या 327 के संबंध में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के प्रावधानों के तहत उक्त संपत्ति कुर्क की गई है।

--आईएएनएस

केसी/एसकेपी