एनआईए की पीएफआई पर छापेमारी को लेकर अमित शाह की उच्च स्तरीय बैठक

नई दिल्ली, 22 सितंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) देश के कई राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसको लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक कर पूरे मामले की जानकारी ली है।
 | 
एनआईए की पीएफआई पर छापेमारी को लेकर अमित शाह की उच्च स्तरीय बैठक नई दिल्ली, 22 सितंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) देश के कई राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसको लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक कर पूरे मामले की जानकारी ली है।

गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि अमित शाह ने जांच एजेंसियों से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की है। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, गृह सचिव अजय कुमार भल्ला सहित एनआईए के डीजी भी शामिल थे। अमित शाह ने पूरे छापेमारी पर जानकारी ली है। इसके अलावा गृहमंत्री ने एनआईए अधिकारियों और दफ्तरों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को भी कहा है।

जानकारी के मुताबिक 29 अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह ने जांच एजेंसियों के बड़े अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की थी, जिसमें अलग अलग एजेंसियों को कोऑर्डिनेटेड तरीके से पीएफआई पर बड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। इसी को लेकर एनआईए ने देर रात देश के करीब 11 राज्यों में छापेमारी कर पीएफआई के 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है।

--आईएएनएस

एसपीटी/एसकेपी