उद्धव सरकार में पूर्व मुंबई पुलिस कमिश्नर को मुझे जेल में डालने की सुपारी दी गई थी: देवेंद्र फडणवीस

नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चीनी मिलों के मुद्दे पर मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बातचीत के दौरान खुलासा करते हुए कहा कि महाविकास अघाड़ी की सरकार के दौर में मुझे किसी भी तरह से जेल में डालने और मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कोशिश की गई थी।
 | 
नई दिल्ली, 24 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने चीनी मिलों के मुद्दे पर मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बातचीत के दौरान खुलासा करते हुए कहा कि महाविकास अघाड़ी की सरकार के दौर में मुझे किसी भी तरह से जेल में डालने और मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कोशिश की गई थी।

दिल्ली के दौरे पर आए फडणवीस ने मीडिया से बातचीत में सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने सच कहा है महाविकास अघाड़ी के दौर में मुझे किसी भी तरह से जेल में डालने और मेरे खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कोशिश की गई। इसके लिए सुपारी मुंबई के तत्कालीन पुलिस कमिश्नर संजय पांडेय को दी गई थी। फडणवीस ने कहा कि उन्होंने कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए।

दरअसल इसके पहले मुंबई एक निजी चैनल के कार्यक्रम में देवेंद्र फडणवीस ने कहा था की उद्धव ठाकरे की सरकार ने किसी भी तरह मुझे फंसाने के आदेश दिए थे। फडणवीस ने कहा था कि यह सच्चाई है और यह आप किसी भी पुलिस अधिकारी से पूछ सकते हैं।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में विधायकों के बागी हो जाने के कारण पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी की सरकार ढह गई थी। इसके बाद एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री और देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाली।

--आईएएनएस

एसपीटी/एएनएम