ईस्टर्न पेरीफेरल पर बस व ट्रक के बीच भिड़ंत, एक की मौत 28 घायल

ग्रेटर नोएडा, 26 मई (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा स्थित ईस्टर्न पेरीफेरल हाइवे पर यात्रियों से भरी बस और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई है। इस दुर्घटना में एक लड़के की मौत हो गई है, जबकि 28 लोगों घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। दोनों वाहनों को हटाकर यातायात खुलवा दिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
 | 
ग्रेटर नोएडा, 26 मई (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा स्थित ईस्टर्न पेरीफेरल हाइवे पर यात्रियों से भरी बस और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई है। इस दुर्घटना में एक लड़के की मौत हो गई है, जबकि 28 लोगों घायल हो गए हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। दोनों वाहनों को हटाकर यातायात खुलवा दिया गया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

शुक्रवार तड़के ट्रक और बस के बीच भिड़ंत हुई। पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि यह सड़क हादसा थाना कासना क्षेत्र के ग्राम लडपुरा के पास से होकर गुजर रही ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर पलवल जाने वाले रोड पर हुआ। पंजाब से यात्रियों को लेकर बिहार जा रही एक निजी बस को ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना कासना की पुलिस टीम ने 28 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान 11 वर्षीय आशीष पुत्र पंकज को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

--आईएएनएस

पीकेटी/सीबीटी