इंडियन वेल्स: सबालेंका और रिबाकिना में होगा खिताबी मुकाबला

इंडियन वेल्स (अमेरिका), 18 मार्च (आईएएनएस)। विश्व की नंबर दो खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने पिछले वर्ष की उपविजेता मारिया सकारी को 6-2, 6-3 से हराकर इंडियन वेल्स मास्टर्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सबालेंका का फाइनल में मौजूदा विम्बलडन चैंपियन एलेना रिबाकिना से मुकाबला होगा जिन्होंने विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ईगा स्वीयाटेक को शुक्रवार को सेमीफाइनल में 6-2, 6-2 से पराजित किया।
 | 
इंडियन वेल्स (अमेरिका), 18 मार्च (आईएएनएस)। विश्व की नंबर दो खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने पिछले वर्ष की उपविजेता मारिया सकारी को 6-2, 6-3 से हराकर इंडियन वेल्स मास्टर्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सबालेंका का फाइनल में मौजूदा विम्बलडन चैंपियन एलेना रिबाकिना से मुकाबला होगा जिन्होंने विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ईगा स्वीयाटेक को शुक्रवार को सेमीफाइनल में 6-2, 6-2 से पराजित किया।

सातवीं सीड सकारी ने सबालेंका को पिछले दो मुकाबलों में हराया था लेकिन सबालेंका ने उनका बदला चुकाते हुए एक घंटे 23 मिनट में जीत हासिल की और सकारी के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 5-3 पहुंचा दिया।

सबालेंका का इस सत्र में 17-1 का रिकॉर्ड हो गया है। उन्होंने इस वर्ष अपने 18 मैचों में केवल पांच सेट गंवाए हैं।

फाइनल में जीत सबालेंका को 2023 में तीन खिताब जीतने वाली पहली खिलाड़ी बना देगी।

24 वर्षीय सबालेंका ने सकारी के नौ विनर्स के मुकाबले 21 विनर्स लगाए और 10 में से पांच ब्रेक अंकों को भुनाया।

दूसरे सेमीफाइनल में रिबाकिना ने स्वीयाटेक को आसानी से 6-2, 6-2 से हराकर अपने पहले डब्लूटीए 1000 फाइनल में प्रवेश किया।

विश्व की 10वें नंबर की खिलाड़ी ने इस सत्र में स्वीयाटेक पर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। उन्होंने स्वीयाटेक को जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में हराया था।

सबालेंका और रिबाकिना के बीच फाइनल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल की पुनरावृति होगा। तब सबालेंका ने रिबाकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से पराजित किया था। सबालेंका का रिबाकिना के खिलाफ 4-0 का करियर रिकॉर्ड है। उनके सभी मैच तीन सेटों में गए हैं।

--आईएएनएस

आरआर