अफगान पुलिस ने काबुल में डकैती, ड्रग्स तस्करी के आरोप में 3 को किया गिरफ्तार

काबुल, 19 मार्च (आईएएनएस)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पुलिस ने हाल ही में डकैती, मोबाइल छीनने और ड्रग्स तस्करी सहित आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
 | 
काबुल, 19 मार्च (आईएएनएस)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पुलिस ने हाल ही में डकैती, मोबाइल छीनने और ड्रग्स तस्करी सहित आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

काबुल के पुलिस जिला 5 के प्रमुख कयूमुल्लाह बद्री ने संवाददाताओं को बताया कि गिरफ्तारियां शनिवार को की गईं।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ऑपरेशन में पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के कब्जे से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।

उन्होंने कहा कि हथियारों में एक कलाश्निकोव राइफल और दो पिस्तौल शामिल हैं।

अफगान मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने देश के पश्चिमी हेरात प्रांत में इसी तरह की कार्रवाई में, अफगान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया, जिसमें नौ हथगोले, आठ कलाशनिकोव और पांच पिस्तौल शामिल थे, जबकि अवैध रूप से हथियार और गोला-बारूद रखने के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

--आईएएनएस

पीके/एसकेपी