हल्द्वानी-भाजपा ने खोले पत्ते, बोले मेयर प्रत्याशी रौतेला ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे होगी विकास कार्यों की शुरूआत

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- निकाय चुनाव में जीत के लिए प्रत्याशी पुरजोर लगा रहे है। चाहे भाजपा हो या कांग्रेस या फिर कोई अन्य दल हर कोई निकाय चुनाव में जीत हासिल करना चाहता है। भाजपा के लिए यह किसी बड़े कुंभ से कम नहीं है। ऐसे में भाजपा से मेयर पद के प्रत्याशी डा. जोगेन्द्र
 | 
हल्द्वानी-भाजपा ने खोले पत्ते, बोले मेयर प्रत्याशी रौतेला ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे होगी विकास कार्यों की शुरूआत

हल्द्वानी-न्यूज टुडे नेटवर्क- निकाय चुनाव में जीत के लिए प्रत्याशी पुरजोर लगा रहे है। चाहे भाजपा हो या कांग्रेस या फिर कोई अन्य दल हर कोई निकाय चुनाव में जीत हासिल करना चाहता है। भाजपा के लिए यह किसी बड़े कुंभ से कम नहीं है। ऐसे में भाजपा से मेयर पद के प्रत्याशी डा. जोगेन्द्र रौतेला ने कहा कि उन्होंने मेयर रहते हुए कई विकास कार्य किये। साथ ही कई वार्डों में अभी निर्माण कार्य चल रहे है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई से लेकर बिजली, पेयजल व सडक़ तक उन्होंने जनता के हर प्राथमिक चीजों का ध्यान रखा। जिसका फल उन्हें जनता इस बार के चुनाव में देगी। उन्होंने जनता से अपील की कि वह उन्हें फिर से विजयी बनाकर मेयर पद पर बैठायेंगे।

हल्द्वानी-भाजपा ने खोले पत्ते, बोले मेयर प्रत्याशी रौतेला ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे होगी विकास कार्यों की शुरूआत

ग्रामीण क्षेत्रों में होगा पार्कों का निर्माण-रौतेला

इस मौके पर जनसभा के संबोधित करते हुए मेयर प्रत्याशी डा. जोगेन्द्र रौतेला ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई जगह जनमिलन केन्द्र खोले। आगे भी जहंा जन मिलन केन्द्र नहीं है वहां जनमिलन केन्द्रों का निर्माण कराया जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्कों का सौन्दर्यकरण किया जायेगा। जिन क्षेत्रों में पार्को का अभाव है उन क्षेत्रों में पार्कों का निर्माण कराया जायेगा। जिससे वहां के बच्चों को खेलने व वहां के लोग को सुविधा मिल सकें। रौतेला ने बताया कि अभी तक 32 हजार घरों से कूड़ा निस्तारण हो रहा है। आगे इसे और आगे बढ़ाना है। इसके अलावा कई क्षेत्रों को शौच मुक्त कराया। घर-घर में शौचालयों का निर्माण कराया। आगे ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसी तरह विकास कार्यों को अंजाम दिया जायेगा। ग्रामीण क्षेत्रों में सुन्दर एवं आकर्षित बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि अमृत योजना के अंतर्गत कई क्षेत्रों में पेयजल आपूति कराई गई। आगे भी कई अन्य क्षेत्रों को अमृत योजना से जोडक़र पेयजल संकट से दूर किया जायेगा।