हल्द्वानी- पूर्व कुलपति की बेटी के बैंक खाते से उड़ाई पांच लाख की रकम, हैंकर ऐसे दे रहा था अंजाम

हल्द्वानी – न्यूज टुडे नेटवर्क- बैंक खाते से रकम उड़ाये जाने को एक के बाद एक खबरें सामने आ रही है। अब कुमाऊं विवि के पूर्व कुलपति की बेटी से ठगों ने पांच लाख की रकम उड़ा दी। इतनी बड़ी रकम निकालने की उन्हें खबर ही नहीं लगी। जैसे ही उन्हें यह पता चला कि
 | 
हल्द्वानी- पूर्व कुलपति की बेटी के बैंक खाते से उड़ाई पांच लाख की रकम, हैंकर ऐसे दे रहा था अंजाम

हल्द्वानी – न्यूज टुडे नेटवर्क- बैंक खाते से रकम उड़ाये जाने को एक के बाद एक खबरें सामने आ रही है। अब कुमाऊं विवि के पूर्व कुलपति की बेटी से ठगों ने पांच लाख की रकम उड़ा दी। इतनी बड़ी रकम निकालने की उन्हें खबर ही नहीं लगी। जैसे ही उन्हें यह पता चला कि उनका बैंक बैलेस तो शून्य है तो उनके हाथ-पांव भूल गये। बताया जा रहा है कि उनकी बेटी आज हल्द्वानी में शॉपिंग करने गई थी। इस दौरान उसने कार्ड से पैमेट करना चाहा तो पैमेट नहीं हुआ। इसके बाद उसने इसकी जानकारी बैंक को दी पता चला कि उनके खाते से धीरे-धीरे कर रुपये निकाले गये है। अब उनके खाते में जीरो बैलेस है। यह सुनकर उनके होश उड़ गये।

हल्द्वानी- पूर्व कुलपति की बेटी के बैंक खाते से उड़ाई पांच लाख की रकम, हैंकर ऐसे दे रहा था अंजामहल्द्वानी – (निकाय चुनाव) पढिय़ें किसने कहा मैं खड़ा होकर करूंगा इंद्रानगर नाले की चिनाई, दिलचस्प हुआ चुनावी दंगल

22 अक्टूबर से लगातार निकाले गये पैसे

कुमाऊं विवि के पूर्व कुलपति केसी जोशी ने अपनी बेटी मीनाक्षी पाठक का विवाह पूना में किया है। उनकी बेटी एक स्कूल में टीचर है। इन दिनों वह हल्द्वानी में है। केसी जोशी छड़ायल स्थित अपने आवास में रह रहे है। आज उनकी बेटी मीनाक्षी हल्द्वानी में शॉपिंग करने गई थी। इस दौरान उसने शॉपिंग कर जब कार्ड से पैमेट करने को कहा तो उसमें जीरो बैलेस बताया गया। उनका खाता एसबीआई बैंक में है। जिसके बाद उन्होंने एसबीआई से संपर्क किया। इस पर बैंक कर्मी ने जो जानकारी दी उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। बैंक कर्मी ने बताया कि आपका बैलेस जीरो है। और 22 अक्टूबर से आपके खाते से धीरे-धीरे कर पैसे निकाले गये है। इस बीच करीब पांच लाख की रकम निकाली गई है। और अब बैलेस शून्य है। बैंक कर्मी की बातें सुनकर मीनाक्षी के होश उड़ गये। इसके बाद उसने उसकी जानकारी पूना स्थित अपने ससुराल में दी जहां से थाने में तहरीर लिखने को कहा। मीनाक्षी एक स्कूल में टीचर है। खाते से इतनी बड़ी रकम निकल जाने के बाद परिजनों के होश उड़ गये। मीनाक्षी ने बताया कि पैसे निकलने का उसके पास कोई मैसेज भी नहीं आया। उसको पता ही नहीं चला कि कब उसके खाते से पांच लाख की रकम निकला ली गई। साइबर ठग लगातार सक्रिय हो रहे है लेकिन पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कर पा रही है। बैंक खाते से पैसे निकलने के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है। ऐसें में लोग बैंक में पैसे रखने से कतरा रहे हैं।

हल्द्वानी-भाजपा ने खोले पत्ते, बोले मेयर प्रत्याशी रौतेला ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे होगी विकास कार्यों की शुरूआत